Ghost Stories In Hindi 2020 | परछाईं
Ghost Stories In Hindi 2020 |
यह कहानी सच्ची घटना पर आधारित है कोला पुर से मुम्बई आयी हूई अनुराधा तिवारी को अभी कुछ ही टाइम हुआ था हमें सा चलती रहने वाली मुम्बई की फास्ट लाइफ अनुराधा को बहुत ही पसंद थी और 17 मंजिलें के नए घर पर रहने के लिए बहुत ही एक्साइटेड थी
अपना रूम सेलेक्ट करने के लिए अपना पूरा घर घूम रही थी चलते चलते गाड़ेन फेशीग रूम तक पहुंची रूम में आते ही उसे थोड़ा अजीब लगा लेकिन खिड़की से बाहर इतनी हरियाली देख कर उसने उसी रूम को चुज कि
अनुराधा को वहा रहते 1 महीना बीत चुका था आज उसके पापा और छोटा भाई एक जगह सादी में जाने के लिए निकल रहे थे लेकिन अनुराधा के एग्जाम की वजह से वो और उसकी मम्मी घर पर ही रुक गए थे अनुराधा को एग्जाम के टाइम शांति में पड़ने की आदत थी अनुराधा अपनी खिड़की के सामने स्टडी टेबल पर पड़ने के लिए बेठी
वह ध्यान लगा कर पड़ हि रही थी कि अचानक टेबल पर रखी कोफी नीचे जमीन पर गिर गया और गिरने की इतनी तेज आवाज हुई की अनुराधा को अयसा लगा कि किसी ने जान मुच कर कोफि को गिरा दिया हो उस रात को अनुराधा जादा पड़ नहीं पाई और जाकर सो गई
अगले दिन रात को अनुराधा पड़ने बेठी कुछ ही देर बाद उसे ऐसा लगा कि उसके रूम के बाहर कोई भाग रहा हो अनुराधा को लगा कि उसका चोटा भाई होगा कुछ देर में उसे रियलाईज हुआ कि उसके पापा और छोटा भाई कोला पुर गए हुए है अनुराधा बहुत डरी हुई थी अनुराधा अपनी खिड़की के पास खड़ी होकर बाहर देख ही रही थी
तभी अचानक से एक काला परछाईं वाटर पाईप से नीचे उतर रही है ए देख कर अनुराधा बहुत घबरा गई और तुरन्त सोने चली गई और अगले दिन सारी बाते अपनी मॉम को बताई लेकिन अनुराधा की मॉम ने उसका वेहम समझ कर ईग्नोर कर दिया और बोला कि कितनी बार कहती हू की जल्दी सो जाया कर जादा रात तक जगे गी तो अजीबो गरीब ख्याल आए गे ही न अनुराधा को भी लगा की मॉम ठीक कह रही है
उसने फिर डिसाइड किया की कल से सुबह उठ कर पड़े गि रात को सुबह 6 बजे का अलार्म लगा के सो गई लेकिन रात के 1 बजे ही अलार्म बजने लगा अनुराधा बहुत ही जादा डर गई थी तभी उसके सामने एक डरावनी सी चुडैल आ गई अनुराधा तुरन्त बेहोश हो गईं
सुबह उसकी मॉम ने अनुराधा के कमरे में गई तो देखा कि अनुराधा जमीन पर बेहोश पड़ी है तभी अग्ल बगल के लोग आए और अनुराधा की मॉम को बताया कि इस रूम में पहले एक लड़की रहती थी उसने इस रूम में ही खुदखुसी कर ली थी Ghost Stories In Hindi 2020 | परछाईं
तभी अनुराधा की मां ने अपने घर में बहुत अच्छे से पूजा कराया फिर उस दिन के बाद से अनुराधा को कोइ भी परछाईं नहीं दिखी लेकिन आज भी अनुराधा को उस रात ख्याल भी आता है तो उसके रोगटे खड़े हो जाते है Ghost Stories In Hindi 2020 | परछाईं
Nice story 😊😊
ReplyDeleteक्या आपको भी घोस्ट story's acchi lagti hai
Deleteप्लीज़। अगर किसी के पास रियल घोस्ट स्टोरी है तो प्लीज प्लीज़ मुझे इस whatsap नंबर पर लिंक send kare thanks
ReplyDelete9716478605
ReplyDelete