Horror Story Writing | श्री कृष्ण
Horror Story Writing |
Horror Story Writing हम सभी ने देवी देवताओं की बहुत सी कहानियां सुनी हैं उन्हीं में से एक देवता है जिनकी शरारते कभी खत्म नहीं होती श्री कृष्ण भगवान की ऐसी बहुत सी कहानियां है जिसे सुन कर हम सभी बड़े हुए है लेकिन श्री कृष्ण भगवान की एक ऐसी कहानी है जिसे आप पढ़कर आपके होश उड़ जाएंगे
मथुरा के पास वृंदावन सहर में एक मंदिर है जिसे निधिवन मंदिर कहा जाता है कहते हैं वहा रोज रात में श्री कृष्ण और राधा अपने गोपियों को साथ में लेकर आते है और रोज रात में रासलीला रचाते हैं रासलीला में श्री कृष्ण सबके साथ नाचते हैं और उसी नृत्य के जरिए अपना प्रेम सभी में बांटते हैं
मंदिर के पास एक रंग महल भी है जहा कहा जाता है कि श्री कृष्ण रासलीला के लिए राधा को त्यार करते है और रोज शाम को मन्दिर के कार्य करताओ द्वारा श्रृंगार का समान रखा जाता है साथ ही वहा एक बेड भी रखा गया है क्योंकि मान्यता के हिसाब से रासलीला के बाद श्री कृष्ण और राधा वही आराम भी करते है
कई बार वृंदावन के लोगो ने उस मन्दिर के पास रात के समय पायल और घुंगरूअो की आवाज सुनी है वैसे तो उस मन्दिर में जाना मना है लेकिन अगर कोई गलती से भी रात के समय उस मन्दिर में भी चला जाए और श्री कृष्ण की रासलीला देख ले वो आदमी अंधा गुगा और बेहरा बन जाता है
रंग महल में रोज साम को दूध रखा जाता है जब सुबह होती है तब दूध का बर्तन खाली होता है या दूध जमीन पर बिखरा हुआ होता है साथ ही श्रृंगार का समान भी ईधर उधर बिखरा होता है
एक होस उड़ादेने वाला किसा तब हुआ जब एक सुबह मन्दिर के पुजारी ने मन्दिर का दरवाजा खोला और उसने देखा कि श्री कृष्ण की मूर्ति में लगे सोने के कुंडल उनके कानो से गायब है पूरे सहर में अफ्रा तफरी मच गई चोर को पकड़ने के लिए पुलिस भी छान बिन सुरु कर दी
जब ई बात एक हलवाई को पता चली तो वह हलवाई शिधा पुलिस के पास गया और उसने सोने के कुंडल पुलिस को दे दिया और उसने बताया कि देर रात उसके पास एक सावले रंग का करीब 12 या 13 साल का लड़का आया था उसने हलवाई से दूध और खीर मागी पैसे न होने के कारण से उस ने उस बच्चे को भगा दिया
कुछ देर बाद जब हलवाई अपना दुकान बंद कर रहा था तब वो लड़का फिर आया और हलवाई से कहने लगा कि मेरे पास पैसे नहीं है और उस ने अपने कान से कुंडल निकाला और उस हलवाई को दे दिया विनती की उस ने इस कुंडल के बदले दूध और खीर दे दे फिर हलवाई भी मान गया और वह बच्चा दूध और खीर लेते ही वहा से गायब हो गया
और हलवाई ने कहा कि मुछे सच में मालूम नहीं था कि कुंडल सोने के है और मन्दिर से चोरी हुए है जब मन्दिर के पुजारी ने यह बात सुनी तो वह हका बका रह गया और उसे याद आया कि पिछली रात श्री कृष्ण के लिए दूध रखना भूल गया था Horror Story Writing
उसे समझ आ गया कि वह सवला लड़का और कोई नहीं वह श्री कृष्ण जी थे जिन्हें दूध चाहिए था और उनके कुंडल किसी ने चोरी नहीं कि थी मन्दिर के पुजारी ने फिर कुंडल श्री कृष्ण के कानो में पहना दिया और यह बात पूरे वृंदावन में फैल गया Horror Story Writing
Coronavirus In Dogs | कोरोनावायरस से बचने के तरीके
Horror Story The Movie | कोच्चि सा भूतिया औरत
Simple Health Tips | गर्म पानी पिने के फायदे निमं है
Coronavirus In Dogs | कोरोनावायरस से बचने के तरीके
Horror Story The Movie | कोच्चि सा भूतिया औरत
Simple Health Tips | गर्म पानी पिने के फायदे निमं है
pahele to aapke website me ads ataa tha na kya hua ?
ReplyDelete