American Horror Story In Hindi Language | भूतिया कहानी
![]() |
American Horror Story In Hindi Language |
Yah jo kahani hai sachi ghatna par adharit hai yah American ki Horror Story hai yah kahani Hindi Language me hai ham eshi tarh ki new new Horror story late rhte hai
American Horror Story In Hindi Language स्टोरी पढ़ने से पहले नीचे लाल कलर का एक बैल आइकन होगा उसे दबा दें धन्यवाद कुछ चीजों को समझाया नहीं जा सकता एक ऐसी ही होश उड़ा देने वाली कहानी 22 साल के लड़के के बारे में है American के सीशेल होटल में रुका तो जरूर था लेकिन वहां से कभी बाहर नहीं निकला सीशेल होटल 1952 में बना था और माना जाता है यह होटल हांटेड है इस होटल में कई लोग अपनी खिड़की से कूदकर अपनी जान दे चुके हैं इस होटल में तकरीबन 35 साल पहले कोजी नाम का एक सीरियल किलर रहता था
American Horror Story In Hindi Language जिसने अपने रूम के अंदर 20 मर्डर कर रखे थे लोग कहते हैं कि उसकी उसकी आत्मा आज भी उस होटल में घूमती है रोजी सीशेल होटल की मैनेजर थी एक दिन अचानक से सारे रूम में से कंप्लेन आने लगा कि पानी किसी भी रूम में नहीं आ रहा है कुछ रूम्स में काला पानी आ रहा था जब होटल का एक नौकर छत पर गया और जाकर देखा बड़ा वाला वाटर टैंक का ढक्कन खुला हुआ है सीडियो से चढ़कर वॉटर टैंक के अंदर झांका टॉर्च से लाइट बार कर और देखते ही देखते उसके रोंगटे खडे हो गए वाटर टैंक के अंदर एक लड़के का लाश पडा हुआ था उस लड़के का नाम जितू था
American Horror Story In Hindi Language उस लड़के को बाइकोलर डिसऑर्डर था वह डिप्रेशन से जूझ रहा था लोगों ने सोचा की इसीलिए उसने आत्महत्या कर लिया लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि सारे रास्ते बंद होने के बावजूद भी वह ऊपर छत पर कैसे पहुंचा और इतने भारी वॉटर टैंक के ढक्कन को खोल कर अपने को कैसे डुबाया कुछ लोग कहते हैं होटल के किसी वर्कर ने ही उसकी हत्या करके उस वॉटर टैंक में फेंक दिया कुछ लोगों का यह भी मानना है कि कोजी की भटकती आत्मा ने यह सब किया है जिस रात जीतू का मर्डर हुआ उसे आखरी बार होटल के लिफ्ट में सीसीटीवी के द्वारा देखा गया लिफ्ट में जीतू बहुत ही अजीब सी हरकतें कर रहा था
American Horror Story In Hindi Language और अचानक से उड़ने लगा और वहां से गायब हो गया और सीसीटीवी झील झील आकर बंद हो गया यह स्टोरी सच्ची घटना पर आधारित है अगर आपको हमारी स्टोरी अच्छी लगी हो तो नीचे एक लाल कलर का बैल आइकन होगा उसे दबा दें धन्यवाद
Osm
ReplyDelete