Saturday 5 January 2019

Real Bhutiya Kahani In Hindi Story | कुलधरा गांव

Real Bhutiya Kahani In Hindi Story | कुलधरा गांव 
Real Bhutiya Kahani In Hindi Story | कुलधरा गांव
Real Bhutiya Kahani In Hindi Story 

Yah kahani ek real bhutiya story hai Real Bhutiya Kahani In Hindi Story yah story bahut achhi hai ham new new kahani late rahte hai hamare blog me bahut sari Hindi horror story hai aap chahe to pad skte hai 

Real Bhutiya Kahani In Hindi Story स्टोरी पढ़ने से पहले नीचे लाल कलर का एक बैल आइकन होगा उसे दबा दें धन्यवाद राजस्थान का कुलधरा गांव इंडिया के सबसे भूतिया जगहों में से एक जगह है यहां पर कुछ लोगों के साथ इतनी अजीब हादसे हुए हैं जिन्हें आसानी से बताया नहीं जा सकता कुलधरा गांव 180 साल पहले अचानक से बंजर बन गया जितने सारे लोग उस गांव में रहते थे सारे रातो ही रात वह गांव को छोड़ कर चले गए कहते हैं इस गांव पर बहुत सारी भटकती आत्मा का साया है भटकती आत्मा की कहानी

Real Bhutiya Kahani In Hindi Story कहते हैं कि कुलधरा गांव की भटकती आत्मा किसी भी मनुष्य को उस गांव में टिकने नहीं देती हैं जब कुलधरा गांव में भूत प्रेत की बातें जब बढ़ने लगी तब दिल्ली के एक पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेशन टीम ने इस गांव की सच्चाई का पता लगाने के लिए चल पड़े 2012 में 3 पैरानॉर्मल की टीम दोपहर के समय पहुंचे उन्होंने अपनी इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दिए शुरू शुरू में उन्हें कोई पैरानॉर्मल एक्टिविटी महसूस नहीं हुई उनके पास एक डिवाइस था जिससे वह आस-पास की पैरानॉर्मल एक्टिविटी यानी किसी अजीब भूत आत्मा उस डिवाइस से पता चलता लेकिन कोई सिग्नल नहीं पकड़ा जैसे-जैसे रात हो रही थी 

Real Bhutiya Kahani In Hindi Story कुलधरा में उन्हें कुछ भारीपन महसूस होने लगा उस टीम का एक लड़का अपनी गाड़ी में जब पानी की बोतल लेने जाता है तब उसने देखा कि गाड़ी पर खून के छींटे पड़े हुए थे उसको बहुत अजीब लगता है वहां पर दूर-दूर तक कोई दिखाई नहीं दे रहा था थोड़ी ही देर में अचानक से उनकी टीम को उस डिवाइस के थ्रू प्ता चला कि उनके पास औरतों की झुंड आ रही है पायलों की छन छन छन करके आवाज आ रही थी वहां पर सारे बहुत घबरा जाते हैं लेकिन उस समय उस टीम का एक लड़का जो की गाड़ी के पास पानी लेने के लिए गया था  बुडिया और उसका बेटा भूतिया जगह

Real Bhutiya Kahani In Hindi Story उसको एक आवाज आती है बचाओ बचाओ उसकी टीम में से काफी रात हो चुकी होती है सब इतने घबरा जाते हैं कि वह कहां भाग रहे हैं कहां जा रहे हैं उन्हें कुछ पता नहीं था अंतिम समय में उन औरतों ने उनका पीछा करने लगी और सारी टीम वाले गाड़ी की तरफ भागने लगे गाड़ी में बैठ कर तुरंत गाड़ी चालू करके वहां से निकल पड़े फिर उसके बाद से वह कुलधरा गांव कभी नहीं जाना चाहते अगर आपको यह कहानी अच्छी लगी हो तो नीचे लाल कलर का एक बैल आइकन होगा उसे दबा दी धन्यवादभानगढ़ की सच्ची कहानी

No comments:

Post a Comment