Sunday 30 December 2018

Bhoot Pret Real Story In Hindi | भटकती आत्मा की कहानी

Bhoot Pret Real Story In Hindi | भटकती आत्मा की कहानी

Bhoot Pret Real Story In Hindi | भटकती आत्मा की कहानी
Bhoot Pret Real Story In Hindi

Bhoot Pret Real Story In Hindi | भटकती आत्मा की कहानी इस स्टोरी को पढ़ने से पहले नीचे लाल कलर का घंटा होगा उसे दबा दें धन्यवाद
यह कहानी अमेरिका के होब शहर में सिटी थिएटर की है करीब 60 साल पहले सिटी थिएटर में आग लगी थी जिसमें बहुत सारे लोग मारे गए थे सिटी थिएटर पूरी तरह से जल गया था फिर 3 साल बाद सिटी थिएटर को फिर से बनाया गया लेकिन थिएटर बनने के बाद पता नहीं एक अजीब सी घुटन थी एक्टर्स को अंदर थिएटर के प्रैक्टिस करते समय सांस लेने में बहुत दिक्कत होती थी और कुछ जगहो पर मरे लोगों की परछाई दिखती थी इन सभी बातों ने लोगों के अंदर काफी डर भर दिया था

फिर कुछ साल पहले उसे थिएटर में एक एक्टर को लाइव प्रोफॉर्मेंस करते वक्त उसकी मौत हो गई कहा जाता हैं उस दिन से आज तक उसकी आत्मा थिएटर में घूमती रहती है लेकिन किरन नाम की लड़की इन सारी बातों से अनजान थी कुछ ही दिनों बाद किरन अपने स्कूल में एक नाटक प्रोग्राम में पार्टिसिपेट करी प्रेक्टिस करने की जगह स्कूल की तरफ से वहीं सिटी थिएटर दिया गया था जहा पर एक एक्टर को लाइव प्रोफॉर्मेंस करते वक्त उसकी मौत हो गई थी किरन सबसे पहले सिटी थिएटर पहुंच गई प्रैक्टिस करने के लिए वह सिटी थिएटर के अंदर चली जाती है

और स्टेज पर जाकर अपनी प्रेक्टिस करने लगती है तभी अचानक से जोर जोर से ताली पीटने की आवाज आती है किरन पूछती है कौन है फिर किरन अपना प्रैक्टिस करने लगती है इन बातों को नजरअंदाज कर देती है तभी अचानक से थिएटर में पूरी लाइट जल जाती है अब किरन बहुत घबरा जाती है तभी दूर से एक औरत उसे देख रही होती है किरन पूछती है कौन हो तुम वह महिला कुछ नहीं बोलती है किरन फिर से पूछती है कौन हो तुम महिला अचानक से गायब हो जाती है किरन बहुत घबरा जाती है उसे डर लगने लगता है और फिर किरन दोड़कर दरवाजे की तरफ भागने लगती है दरवाजे के पास पहुंचते ही लाइट सारी बंद हो जाती है किरण बहुत डरी हुई होती है फिर लाइट आ जाती है चारों तरफ रोशनी हो जाता है और किरन दरवाजा खोलने की कोशिश करती है लेकिन दरवाजा खुलता ही नहीं है

तभी अचानक से पूरा थिएटर लोगों से खचाखच भर जाता है और एक बदसूरत सी औरत स्टेज पर गाना गा रही होती है यह देखकर किरन बहुत ज्यादा डर जाती है और कांपने लगती है फिर वह महिला अचानक से किरन के सामने आ जाती है और उसका गला दबा ने लगती है किरन चिल्लाने लगती है तभी किरन के सारे दोस्त और उस थिएटर का मालिक दरवाजे पर पहुंचते है फिर दरवाजा खोलते हैं तब वह भूतनी गायब हो जाती है सब अंदर घुस जाते हैं और किरण से पूछने लगते हैं क्या हुआ तुम्हें इतना डरी हुई क्यों हो किरन सारी बातें बताती है उस थिएटर का मालिक सारी कहानी बताता है तब से किरण नाटक करना ही छोड़ देती है और अपना एक्टर बनने का सपना भी छोड़ देती है अगर आपको कहानी अच्छी लगी हो तो नीचे दिए गए लाल बैल आइकन को दबा दें धन्यवाद Bhoot Pret Real Story In Hindi  

No comments:

Post a Comment