Sunday 14 April 2019

Moral Stories In Hindi Wikipedia | जादुई पेड़

Moral Stories In Hindi Wikipedia | जादुई पेड़ 

Moral Stories In Hindi Wikipedia | जादुई पेड़
Moral Stories In Hindi Wikipedia
Moral Stories In Hindi Wikipedia 200 साल पहले की बात है एक छोटे से गांव में एक इच्छा पूर्ति पेड़ था जो भी कोई आदमी या औरत या बच्चे उस पेड़ को पानी देकर कोई भी इच्छा मागता तो उसकी इच्छा तुरन्त पूरी हो जाती थी एक दिन एक आदमी इच्छा पूर्ति पेड़ के पास गया और बोला हे इच्छा पूर्ति पेड़ मुझे ढेर सारा धन चाहिए ऐसा बोलते ही तुरंत उसके सामने धन की थेयली आ जाता है 

वह आदमी थेयली को उठा कर रख लेता है और पेड़ को धन्यवाद बोल कर चला जाता है इसी तरह कई लोग उस पेड़ को पानी दे कर अपनी अपनी इच्छा मागने लगे और पेड़ सबकी इच्छा पूरी करता रहा इससे गरीबों को बहुत फायदा होने लगा लेकिन कुछ वर्षों बाद इच्छा पूर्ति पेड़ बूढ़ा हो गया और अब उस की शक्तियां भी काम नहीं कर रही थी 

इसके कारण इच्छा पूर्ति पेड़ किसी की इच्छा पूरी भी नहीं कर पा रहा था एक दिन एक आदमी इच्छा पूर्ति पेड़ के पास गया और बोला हे इच्छा पूर्ति पेड़ मूछें कुछ खाने के लिए चाहिए में बहुत दिनों से भूखा हूं लेकिन उस आदमी की इच्छा पूरी नहीं हुई वह आदमी गुस्सा हो के वहां से चला गया यह सब देख कर पेड़ को बहुत दुखी हुआ और अपने आप से बोलने लगा कास मेरी शक्तियां वापस आ जाती इतना सोचते ही पेड़ रोने लगता है 

तभी भगवान प्रगट होते हैं और पेड़ से पूछते हैं क्या हुआ इच्छा पूर्ति पेड़ तुम क्यों रो रहे हो तभी पेड़ बोलता है भगवान मेरी पूरी शक्तियां खत्म हो चुकी है अब मैं किसी की मदद नहीं कर पा रहा हूं कृपया आप मेरी सहायता करें फिर भगवान बोलते है एक उपाय है यही पास में एक तालाब है वहां से कोई आदमी पानी लाकर तुम पर छिड़क दे तो तुम्हारी शक्तियां वापस आ जाएगी 

इतना कहकर भगवान गायब हो जाते हैं पेड़ बहुत खुश होता है फिर पेड़ को याद आता है वह तो चल नहीं सकता फिर दुखी हो जाता है और रोने लगता है पेड़ के पास से एक लड़की गुजर रही थी वह लड़की पेड़ के रोने की आवाज सुनकर पेड़ के पास जाती है और पूछती है हे इच्छा पूर्ति पेड़ तुम क्यों रो रहे हो पेड़ पूरी बात बताता है उस लड़की को लड़की समझदार थी वह सारी बात समझ जाती है 

लड़की पेड से बोलती है तो मुझे क्या करना होगा पेड़ बोलता है पास के ही तालाब से पानी लाकर मुछ पे छिड़कना है लड़की सब समझ जाती है और तालाब से पानी लेकर आती है फिर इच्छा पूर्ति पेड़ पर पानी छिड़क देती है फिर पेड़ की सारी शक्तियां वापस आ जाती पेड़ खुश हो कर उस लड़की को बहुत धन देता है धन लेकर लड़की वहा से चली जाती है फिर उसके बाद से इच्छा पूर्ति पेड़ सबकी मदद करने लगा Moral Stories In Hindi Wikipedia

और  कहानिया पड़े निचे दिए गए है 

No comments:

Post a Comment