Thursday 11 April 2019

Story in Hindi For Class 6 | किस्मतवाला नारियल

Story in Hindi For Class 6 | किस्मतवाला नारियल 

Story in Hindi For Class 6 | किस्मतवाला नारियल
Story in Hindi For Class 6
Story in Hindi For Class 6 यह कहानी एक छोटे से गांव नारियलपुर की है यह गांव काफी सुंदर था इस गांव में सबसे ज्यादा नारियल का पेड़ था इसीलिए इस गांव का नाम नारियलपुर पड़ा इस गांव में एक रामू नाम का आदमी रहता था वह गांव में नारियल बेचा करता था रामू नारियल बेच कर अपना गुजारा करता था वह बहुत खुश था कि उसका जन्म नारियलपुर गांव में हुआ है 

और वह हमेशा भगवान को धन्यवाद कहता था एक दिन रामू नारियल बेच रहा था नारियल ले लो नारियल तभी किसी के रोने की आवाज आती है रामू चारो तरफ देखता है लेकिन कोई दिखाई नहीं देता है तभी दुकान मे रखा नारियल बोलता है ईधर देखो मनुष्य मै बोल रहा हूं रामू हैरान होकर पूछता है बोलो क्या बात है क्यों रो रहे हो फिर नारियल बोलता है 

मुछे तुम कई दिनों से इस दुकान में रखे हो मुझे तुम काटते भी नहीं हो और ना ही बेचते हो क्या बात है मानव बताओ मूछे रामू बोलता है जब मैने तुम्हे पेड़ से तोड़ा था तब तुम मूछें सब नारियलों से अलग लगे थे इसलिए जब से मैंने तुम्हे अपने दुकान पर रखा है तब से मेरी कमाई अच्छी हो गई है यही कारण है फिर नारियल बोलता है हे मनुष्य विधि का विधान है 

जो भी इस दुनिया में आया है उस एक ना एक दिन जाना हीं है और मूछें सड़ के नहीं मरना इसीलिए मानव मूछें मुकत कर दो रामू को नारियल की बात दिल पर लग जाती है रात भर रामू उस नारियल के बारे में सोचता है और अगले दिन सुबह उठकर दुकान पर जाता है और उस नारियल को दुकान में से निकालते ही नारियल बोलता है क्या तुम मूछें खाने वाले हो रामू बोलता है 

नहीं में तुम्हें नहीं खाने वाला इतना बोल कर रामू चलने लगता है रामू अपने खेत में जा कर एक छोटा सा गड्ढा खोदता है और नारियल को गड्ढे में डाल देता है और उस पर हल्का सा पानी छिड़क देता है रामू रोज रोज उस नारियल पर पानी छिड़क ता है 1 साल बाद नारियल अब एक पेड़ बन चुका था जब एक दिन रात में रामू सो रहा होता है तभी कोई रामू का नाम लेकर पुकार रहा था रामू वो रामू रामू की नींद टूट जाती है और बाहर जा कर देखता है नारियल का पेड़ रामू को आवाज देकर बुलाता है रामू पूछता है 

नारियल के पेड़ से क्या हुआ भाई मैं तुम्हारा अब क्या सेवा कर सकता हूं नारियल का पेड़ बोलता है तुमने तो मेरी पूरी जिंदगी ही बदल दी अब तुम्हारी बारी है कुछ दिनों बाद से उस नारियल के पेड़ पर एक बगीचे के बराबर उस एक नारियल के पेड़ पर नारियल फरने लगा रामू खुश हो कर नारियल के पेड़ से बोलता है सच में दोस्त तुम तो अकेले एक बगीचे के बराबर नारियल दे रहे हो धन्यवाद दोस्त फिर रामू नारियल बेच बेच कर एक बड़ा व्यापारी बन गया Story in Hindi For Class 6

निचे और भी कहानी पड़ सकते है 
भाग्यसाली बिल्ली
लालची आदमी
हस्ते रहो

No comments:

Post a Comment