Funny Chutkule In Hindi | हस्ते रहो
![]() |
Funny Chutkule In Hindi |
Funny Chutkule
सर पूछते है हेमू जीतू तुम दोनों भाई हो न
हेमू जीतू बोलते है जी सर
सर पूछते है तुम दोनों एक ही घर में रहते हो न
हेमू जीतू बोलते है जी सर हम दोनों एक ही घर में रहते है
सर बोलते है फिर तुम दोनों ने अपना एड्रेस और मां पापा का नाम अलग अलग क्यों लिखा है
हेमू जीतू बोलते है अरे सर अगर हम लोग सेम सेम लिखेगे तो आप कहें गे की तुम दोनों ने नकल किया है
सर बेहोश है
Funny Chutkule In Hindi
एक दिन हेमू जीतू हॉस्पिटल गए थे
जीतू हेमू से पूछता है अच्छा एक बात बता ऑपरेशन करने से पहले मरीज को बेहोश क्यों किया जाता है
हेमू बोलता है मुझे पता है
जीतू अच्छा तो फिर बता
हेमू ऑपरेशन से पहले मरीज को बेहोश नहीं किया तो मरीज ऑपरेशन करना नहीं सीख जाएगा इससे डॉक्टर का बहुत नुकसान हो गा इसीलिए
Funny Chutkule In Hindi
हेमू का एक दांत सड़ गया था
डॉक्टर ने बोला इस सडे दात को निकालना पड़ेगा
हेमू ने पूछा डॉक्टर इसके कितने पैसे लगेंगे
डॉक्टर ने बोला 800 रुपया लगेगा
हेमू बोलता है दात निकालने 800 रुपए
डॉक्टर अयसा करो 150 रुपया लो
और दात को सिर्फ ढीला कर देना उसके बाद में खुद निकाल लुगा
डॉक्टर कोमा में है अभी
Funny Chutkule
जीतू बोलता है इस साल बहुत गर्मी है
हेमू बोलता है आज सुबह ही तो बर्फ जमी थी
जीतू पुछता है कहां पर बर्फ जमी थी
हेमू बोलता है कश्मीर में
जीतू तुम कभी नहीं सुधरो गे
Funny Chutkule
हेमू डॉक्टर से पूछता है क्या आप को टांके लगाने
आती है
डॉक्टर बोलता है हा आती है
हेमू कहता है मेरा चपल टूट गया है इसमें लगा दीजिए
डॉक्टर बेहोश हो जाता है
Funny Chutkule
जीतू बोलता है अरे यार सोच सोच कर दिमाग का दही बड़ा हो गया है फ़ूड कंपटीशन के लिए पैसे कहां से आएंगे कुछ समझ में नहीं आ रहा
हेमू बोलता है मुझे एक आईडिया आ रहा है
जीतू पूछता है जल्दी बता क्या आईडिया आ रहा है
हेमू बोलता है अभी आईडिया आ रहा है अभी तक पूरा नहीं आया है
जीतू हेमू को दे लात दे जुता
Funny Chutkule In Hindi
स्कूल में सर पूछते हैं दुनिया का सबसे पुराना प्राणी कौन सा है
हेमू बोलता है सर जेब्रा है
सर पूछते हैं वो कैसे
हेमू बोलता है सर जेब्रा आज भी ब्लैक एंड व्हाइट है न
सर बेहोश
हस्ते रहो नई जोक निचे दिए गए लिन्क से पड़े
Very Funny Jokes In Hindi Non Veg
Very Funny Jokes in Hindi
No comments:
Post a Comment