Tuesday 9 April 2019

Hindi Short Stories For Class 1 | भाग्यसाली बिल्ली

Hindi Short Stories For Class 1 | भाग्यसाली बिल्ली 

Hindi Short Stories For Class 1 | भाग्यसाली बिल्ली
Hindi Short Stories For Class 1
Hindi Short Stories For Class 1 एक बड़े से शहर में एक गरीब परिवार रहता था मोहन की पत्नी रीता और उसका बेटा लालू साथ में रहते थे और उसी सहर में एक बिल्ली भी रहती थी यह बिल्ली किस्मत की धनी थी जहा भी जती वहा किसी भी चीज की कमी नहीं होती थी एक दिन बिल्ली घूमते घूमते उसी गरीब परिवार के घर पहुंची बिल्ली सोचती है आज यहां पर बहुत अच्छा अच्छा खाना मिलेगा और में आज पेट भर के खाना खाऊगी तभी बिल्ली की नजर कटोरी मे रखे दूध पर पड़ती है

बिल्ली खुशी से बोलती है अरे वाह अब तो में पेट भर के दूध पिऊ गी बिल्ली दूध पीने लगती है तभी रीता बिल्ली को दूध पीते हुए देखती है और बहुत गुस्सा हो जाती है उसे वहा से तुरंत भगा देती है रीता के भगा देने से बिल्ली एक कोने में छुप जाती है और फिर क्या धीरे-धीरे उस परिवार में लोग अमीर हो गए फिर एक दिन मोहन अपनी पत्नी से बोलता है रीता आजकल हमारी बहुत तरक्की हो रही है और काम भी बहुत अच्छा चल रहा है फिर रीता बोलती है

सच कहा अपने भगवान की दया दृष्टि हम पर हमेशा बनी रहे रीता खुशी से बोलती है मेरे परिवार की किसी की नजर ना लगे हम सभी कितने खुश है किचन में बिल्ली आकर कटोरी में रखे दूध को पी रही थी तभी वहा पर रीता पहुंच जाती है बिल्ली को दूध पीते हुए देखकर रीता बहुत गुस्सा होती है फिर एक पिंजरे के अंदर दूध रख देती है जैसे ही बिल्ली पिंजरे के अंदर दूध पीने के लिए अंदर जाती है

बिल्ली पिंजरे में बंद हो जाती है फिर रीता आकर बिल्ली को घर से दूर लेजाकर छोड़ देती है फिर मोहन के परिवार वाले गरीब होने लगते हैं फिर रीता बोलती है अभी तक तो सब अच्छा चल रहा था हम अचानक से गरीब कैसे हो गए फिर घर में सब उदास हो जाते है फिर कुछ दिनों बाद वही बिल्ली फिर उसी घर में जाती है और सोचती है आज तो में पेट भर के खाना खाऊंगी

बिल्ली सीधे किचन में चली जाती है और जाकर दूध पीने लगती है फिर उसी समय रीता आ जाती है और बोलती है एक तो घर में इतनी दिक्कत है ऊपर से यह बिल्ली पता नहीं कहा से आ जाती है रीता बिल्ली को भगा देती है फिर बिल्ली एक कोने में जाकर छुप जाती है फिर से उस घर के लोग अमीर होने लगते हैं फिर 1 दिन बिल्ली दूध पीने जाती है तो जाकर पिंजड़े में फंस जाती है और सीता घर से दूर ले जाकर छोड़ देती है पिंजरे को फिर से उस परिवार में गरीबी आ जाती है

मोहन को समझ आता है जब जब बिल्ली घर में आती है तब तब घर में अमीरी छा जाती है जैसे ही बिल्ली घर से चली जाती है घर में गरीबी छा जाती है फिर रीता और मोहन को बहुत अफसोस होता है और उसके बाद से बिल्ली का इंतजार करते हैं लेकिन बिल्ली फिर कभी नहीं आती अगर आपको हमारी स्टोरी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताएं Hindi Short Stories For Class 1

निचे दिए गए lick पर Story 

No comments:

Post a Comment