Tuesday 29 January 2019

Moral Stories In Hindi For Class 7 | लालची आदमी

Moral Stories In Hindi For Class 7 | लालची आदमी 

Moral Stories In Hindi For Class 7 | लालची आदमी
Moral Stories In Hindi For Class 7


बहुत समय पहले की बात है एक गांव में हेमू नाम का एक आदमी रहा करता था हेमू बहुत लालची आदमी था हेमू के पास एक गधा था हेमू हर रोज उस गधे पर सामान लादकर शहर बेचने ले जाया करता था और शाम को शहर से आने के बाद हेमू अपने गधे को रूखी रूखी घास खाने के लिए दे दिया करता था गधा अपने मालिक हेमू से बहुत परेशान था Moral Stories In Hindi For Class 7



कुछ दिन बाद ही हेमू अपने गधे को लेकर शहर जा रहा था तभी गधा एक गड्ढे में गिर जाता है हेमू अपने गधे को गड्ढे से बाहर निकलने की बहुत कोशिश करता है लेकिन हेमू कामयाब नहीं हो पाता है हेमू चिल्लाता है कोई है यहां पर भाई मेरी मदद करो मेरा गधा गड्ढे में गिर गया है कोई है मेरी मदद करो मेरे गधे को बाहर निकालने में लेकिन उस जगह पर दूर दूर तक कोई नहीं था Simple Health Tips

हेमू चिल्ला चिल्ला के थक गया और गधा भी बहुत कोशिश कर रहा था गड्ढे से बाहर निकलने की कोशिश कर के गधा थक गया था और गड्ढे में ही लेट गया लेकिन गड्ढे से बाहर नहीं निकल पाया हेमू जब देखता है गड्ढे में गधा लेटा हुआ था यह देख कर ही हेमू सोचा लगता है मेरे गधे की मृत्यु हो गया है हेमू सोचने लगता है अगर मैं इस गधे को बाद में बाहर निकलवाता हूं भटकती आत्मा की कहानी

तो बहुत पैसे लगेंगे इससे अच्छा है मैं इसको गड्ढे में ही मिट्टी भर दूं हेमू गड्ढे के पास जाकर मट्टी गधे के ऊपर डालने लगता है धीरे धीरे मिट्टी भरने लगता है गड्ढे में जैसे ही मिट्टी आधा भर गया गधे को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और झटपट आते हुए गड्ढे से बाहर निकल गया हेमू अपने गधे को बाहर निकलता हुआ देखकर बहुत आश्चर्यचकित हो जाता है Moral Stories In Hindi For Class 7

और बहुत फिर खुश हो जाता है कि उसके गधे की जान बच गई हेमू अपने आप से बोलता है आज तो बहुत नुकसान हो गया कल गधे पर ज्यादा माल लादकर ले जाऊंगा जिससे मेरी आज की भी भरपाई हो जाएगी गधा अपने मालिक का नियत समझ जाता है और वहां से भाग जाता है दोस्तों हमें इस कहानी से अगर आपको हमारी कहानी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताएं

No comments:

Post a Comment