Saturday 22 December 2018

Motivational Story In Hindi For Success | सफलता पाने का एक आसन तरीका एस कहानी में

Motivational Story In Hindi For Success | सफलता पाने का एक आसन तरीका एस कहानी में
Motivational Story In Hindi For Success | सफलता पाने का एक आसन तरीका एस कहानी में
Motivational Story In Hindi For Success 
यह कहानी है 1938 की कैरेली नाम के एक आदमी की वह एक हंगेरियन आर्मी और वह उस कंट्री का बेस्ट गन पिस्टल शूटर था जितनी भी उस कंट्री में नेशनल चैंपियनस हुई थी वह फस्ट जीत चुका था और सबको कंफर्म था कि 1940 में जो Olympic होने  वाले है उसमें गोल्डमेडल कैरेली को ही मिलेगा और उसने कई सालो से टेरिंग करी थी उसका एक ही सपना था उसका एक ही फोकस था मुझे अपने हैंड कि बेस्ट सूटिंग हैंड बनाना है और वह बना भी लिया बस उसमें 2 साल का फर्क है 1938 में एक आर्मी का एक छोटा कैम्प चल रहा था क्योंकि वह आर्मी में था तो एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया उसके उसी हैंड  में जिससे उसे गोल्ड मेडल जीतना था उसमें एक बम फूट गया और वह हात चला गया जो उसका का सपना था जो उसका फोकस था सब खत्म उसके पास दो रास्ते थे बाकी की जिंदगी कहीं रोता रहे या जाकर मर जाए या जो उसका गोल था उसको पकड़ के रखे तो उसने फोकस किया जो चला गया था जो नहीं था उसने उस पर फोकस किया जो उसके पास था क्या था उसके पास उसका दूसरा हाथ था

एक ऐसा हाथ जिससे वह लिख भी नहीं सकता था 1 महीने तक उसका इलाज चला एक हाथ के लिए हॉस्पिटल में फिर सही होने के एक महीने बाद अपनी दूसरी हाथ की ट्रेनिंग शुरू करदी ट्रेनिंग के 1 साल बाद यानी के 1939 में वापस आया national championship  वहा पर हो रही थी वहीं पर हंगरी में बाकी बहुत सारे वहां पर गन पिस्टल शूटर थे उन्होंने जाकर कैरली को कांग्रेचुलेशन कहा उन लोगों ने कहा यह होती है जज्बा यह होता है sports man कैरेली का जज्बा इतना कुछ होने के बाद भी तुम यहां पर आए हो हमें उत्साहित करने के हम तुम्हे salute करते हैं

फिर कैरेली कहता है मैं तुम्हारे यहां हौसला बढ़ाने के लिए नहीं आया हूं मैं कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने के लिए आया हूं किसी को पता नहीं था कि वह 1 साल से अपनी दूसरी हाथ की प्रैक्टिस कर रहा था गन पिस्टल की और उसने जवाब दिया और कंपटीशन हुआ वहां पर जितने लोग थे सब फोकस कर रहे थे अपने बेस्ट हाथ से गन पिस्टल शूटिंग के लिए कैरेली कर रहा था सिर्फ अपने दूसरे हाथ से क्योंकि उसके पास सिर्फ एक ही हैंड  था कोन जीता कैरेली उस कंपटीशन जीत गया लेकिन वह यहां नहीं रुका उसका गोल किल्यर था इस हाथ को इस कंट्री का नहीं इस दुनिया का बेस्ट हैंड पिस्टल शूटर बनाना है उसने अपना पूरा फोकस उठा कर डाला 1940 पे  Olympic होने वाले थे लेकिन 1940 के Olympic cancel हो गये world war की वजह से उसने फिर से अपना पूरा फोकस उठाकर 1944 मैं डाल दिया 1944 में जो Olympic होने वाला था

फिर कैन्सल हो गया world war की वजह से फिर वह उठा फिर अपना फोकस उठा कर डाल दिया 1948 में अब कैरली हो चुका था 40 साल का जो यंग प्लेयर्स होते हैं उनकी जो पूर्ति होती है चुंकी स्टैमिना होती है वह बहुत ज्यादा होती है लेकिन कैराली के डिक्शनरी में इंपॉसिबल नाम की चीज ही नहीं थी वह गया ओलंपिक गेम में और वहां पर पूरे वर्ल्ड के बेस्ट गन पिस्टल शूटर आए हुए थे जो अपने बेस्ट हाथों से कंप्टिट कर रहे थे और कैरेली अपने एक हैंड से कंप्टिट कर रहा था और कौन जीता मैन विथ ओनली हैंड केरली जीत गया फिर भी वह नहीं रुका 1952 Olympic दुबारा कंप्टिट किया इस बार गोल्ड मेडल कौन जीता केरलीन उस समय का हिस्ट्री बदल कर रख दिया 2 बार गोल्ड मेडल जीत ने का रिकॉर्ड बना दिया अगर आप जिंदगी में कुछ करना चाहते हो तो आपको कोई नहीं रोक सकता आपको रोकेगा तो सिर्फ आप नहीं तो आपको कोई नहीं रोक सकता अब जो आप  चाहो वह कर सकते हो दुनिया का नक्शा बदल सकते हो

No comments:

Post a Comment