Thursday 24 January 2019

Real Ghost Stories In Hindi pdf | बाबा हरभजन सिंह

Real Ghost Stories In Hindi pdf | बाबा हरभजन सिंह

Real Ghost Stories In Hindi pdf | बाबा हरभजन सिंह
Real Ghost Stories In Hindi pdf

बहुत समय पहले की यह कहानी है हर भूत बुरा नहीं होता और सब भूतिया कहानी डरावनी नहीं होती आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे शख्स की जिनके बारे में आप सभी नहीं जानते होंगे जीतू नाम का एक लड़का जिसने नई नई इंडियन आर्मी जॉइन किया था उसकी पोस्टिंग दूसरी जगह होने के कारण वह ट्रेन में बैठकर हिमालय जा रहा था Real Ghost Stories In Hindi pdf

उसने देखा कि उसके सीट के सामने सारे इंडियन आर्मी के लोग हाथ पैर जोड़कर जा रहे थे वह सीट एकदम खाली थी और सीट के नीचे दो पैग पड़े हुए थे जीतू को कुछ समझ नहीं आया तो वह आंख बंद करके सो गया जब जीतू की रात में आंख खुली तो उसने देखा उसके सामने वाली सीट पर एक आर्मी वाले ड्रेस में एक लड़का बैठा हुआ था और वह उसी सीट पर बैठा था

जिस पर सारे आर्मी के ऑफिसर हाथ जोड़कर जा रहे थे और वह लड़का जीतू को देख कर हल्का मुस्कुरा रहा था उसे देखते ही जीतू थोड़ा सा डर गया और उठ कर अपनी सीट पर अच्छे से बैठ गया जीतू बोलता है क्या यह तुम्हारी सीट है वह लड़का बोलता है हां यह मेरी सीट है फिर जीतू पूछता है अच्छा एक बात बताओ तुम्हें पता है तुम्हारी सीट पर सब आकर हाथ क्यों जोड़ रहे थे

उस लड़के ने कोई जवाब नहीं दिया जीतू फिर से एक बार पूछा वह लड़का जीतू को देख कर मुस्कुरा रहा था और कुछ नहीं बोला जीतू उस लड़के को पागल बोलकर फिर से लेट कर सो गया फिर जीतू की थोड़ी देर बाद आंख खुली फिर उस सीट कोई नहीं बैठा हुआ था जीतू थोड़ा घबराया और उसे काफी अजीब लगा सारी रात जीतू उस लड़के के बारे में सोच सोच कर सोया नहीं था

और उस सीट को रात फर देख रहा था जब सुबह हुआ तब 2 आर्मी ऑफिसर आए उस सीट पर जो सीट खाली पड़ा हुआ था उस सीट के नीचे दो बैग था उसे निकाल कर ले जाने के लिए जीतू उसी समय आर्मी ऑफिसर से पूछता है उस लड़के के बारे में उन ऑफिसर्स ने बताया तो जीतू के होश उड़ गए आर्मी वालो ने बताया यह सीट बाबा हरभजन सिंह की है

1968 में उनका देहांत हो गया 1966 में आर्मी जॉइन किए थे और उनकी पानी में डूब कर उनका देहांत हो गया 3, 4 दिन तक जब उनकी बॉडी नहीं मिली तो उनको भगोड़ा साबित कर दिया क्या और वह एक दिन रात में अपने दोस्त के सपने में आए और उन्हें सारी बात बताई और यह भी बताया कि मेरी बॉडी कहां मिलेगी अगले दिन ही उनकी बॉडी को खोज लिया जाता है

तब से आज तक बाबा हरभजन सिंह फौजियों के सपनों में आकर दुश्मनों की सारी प्लेंस बता दिया करते है इसी तरह से इंडोचाइना बॉर्डर पर वह 40 साल से सेवा करते आ रहे हैं कहते हैं की रात में फौजियों को अगर नीद लग जाती है तो बाबा हरभजन सिंह आकर उन्हें थप्पड़ मारकर जगा देते हैं यहां तक कि इंडियन आर्मी भी मानती है Real Ghost Stories In Hindi pdf

कि बाबा हरभजन सिंह की आत्मा आज भी इंडो चाइना बॉर्डर पर रखवाली कर रही है और उन्हें कैप्टन का दर्जा भी दिया गया है और उनके नाम से एक मंदिर भी बनवाया गया है यह सब बात सुनकर जीतू बहुत चौक जाता है जीतू जैसे ही बॉर्डर पर पहुंचता है सबसे पहले जाकर बाबा हरभजन सिंह के मंदिर में जाकर माथा टेक कर आता है बाबा हरभजन सिंह फिर से कीटों के सामने आ जाते हैं और फिर गायब हो जाते हैं दोस्तों आप सभी को क्या लगता है यह बात सच है कमेंट करके जरूर बताइएगा

1 comment:

  1. atma ki ek apni duniya hoti hai jo ek restricted body se independent ho jata hai

    ReplyDelete