Thursday 17 January 2019

Short Stories In Hindi With Moral Values | बीरबल का लालच

Short Stories In Hindi With Moral Values | बीरबल का लालच 

Short Stories In Hindi With Moral Values | बीरबल का लालच
Short Stories In Hindi With Moral Values 
बहुत समय पहले की बात है एक शहर में बीरबल नाम का एक मिठाई वाला था वह इतनी अच्छी मिठाई बनाता था कि लोग बहुत दूर दूर से उसकी  मिठाई को खाने और खरीदने के लिए आते थे और वह जितनी भी मिठाईयां बनाता शाम होते ही उसकी सारी मिठाइयां खत्म हो जाती बीरबल की दुकान पर लम्बी लम्बी लाइनें लगा करती थी मिठाइयां खरीदने के लिए यह सब देख कर 

बीरबल और उसकी मां बहुत खुश होते थे बीरबल की मां कहती है बेटा यह तुम्हारी ईमानदारी और मेहनत का फल है आज हमारे पास भगवान का दिया हुआ सब कुछ है बीरबल भगवान का लाख-लाख शुक्र है भगवान मेरे पर कृपा बनाए रखिएगा बीरबल धीरे धीरे अमीर होते गया नए घर नई गाड़ियां खरीद लिया बीरबल के पास रुपयों की अब कमी नहीं था

लेकिन बीरबल के मन में और ज्यादा रुपए कमाने की लालच जग पडी बीरबल ने सोचा मैं इतना मेहनत करता हूं फिर भी इतनी कम राशि होती है क्यों ना कम पैसों में ज्यादा का फायदा हो फिर बीरबल अपने तराजू के नीचे एक चुंबक लगा देता है जिससे उसे कम वजन में ज्यादा का फायदा होने लगा लेकिन यह सब काम उसकी मां को बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा था

बीरबल की मां बीरबल को समझाती है और कहती है यह सब तुम गलत कर रहे हो अपने ग्राहकों को तुम ठग रहे हो अगर तुम किसी दिन पकड़े गए तो बदनामी तो होगी ही तुम्हें लोग यहां से बाहर निकाल देंगे और बहुत मारेंगे भी बीरबल अपनी मां पर बिगड़ जाता है और कहता है मां आप अपने काम से काम रखो मेरे काम में दखलअंदाजी मत करो मुझे अभी और अमीर बनना है और रुपए कमाने हैं और कह कर चला जाता है

एक दिन बीरबल की दुकान पर एक लड़की आई 1 किलो लड्डू लेने के लिए बीरबल ने 1 किलो लड्डू वजन करके दे दिया लड़की को वह लड्डू काफी कम लग रहा था वह बीरबल को फिर से बोलती है एक बार इसे फिर से वजन करिए यह काफी कम लग रहा है बीरबल बोलता है लेना है तो लो नहीं तो जाओ यहां से मेरे पास इतना समय नहीं है लड़की वहां से चली जाती है  Short Stories In Hindi With Moral Values 

और जाकर दूसरे दुकान पर वजन कराती है लड्डू का वजन कर आते ही उसे पता चलता है यह लड्डू सिर्फ आधा किलो ही है लड़की बोलती है मेरा शक सही निकला चलो पता लगाती हूं यह कैसे हुआ वह लड़की जाकर छुप के बीरबल की दुकान के तराजू को देखने लगती है और लड़की को पता चल जाता है उसके तराजू में चुंबक चिपका हुआ है लड़की शाम के वक्त बीरबल की दुकान पर जाती है 

उस समय बीरबल की दुकान पर बहुत भीड़ रहता है लड़की तराजू के नीचे उस चुंबक को सबके सामने दिखाती है वहां के सारे लोग तराजू के नीचे चुंबक देखकर आश्चर्यचकित हो जाते हैं और बीरबल को दुकान से निकाल कर बहुत मारने लगते हैं और उसे गांव से बाहर निकाल दिया जाता है दोस्तों इस कहानी से हमें क्या सीख मिलती है हमें लालच कभी नहीं करनी चाहिए 

आप निचे दिए गए भी कहानी पढ़ सकते हो 

No comments:

Post a Comment