Tuesday 1 January 2019

Horror Story Books In Hindi Read Online | केदारनाथ की भूतिया कहानी

Horror Story Books In Hindi Read Online | केदारनाथ की भूतिया कहानी


Horror Story Books In Hindi Read Online | केदारनाथ की भूतिया कहानी
Horror Story Books In Hindi Read Online

Horror Story Books In Hindi Read Online | केदारनाथ की भूतिया कहानी स्टोरी पढ़ने से पहले नीचे एक लाल कलर का बैल आइकन होगा उसे दबा दें धन्यवाद हम नई नई भूतिया कहनी लाते रहते है

Horror Story Books In Hindi Read Online केदारनाथ जगह के बारे में आप सभी तो जानते ही हैं केदारनाथ एक जाना मानव पवित्र स्थल है जहां पर लाखों लोग हर साल आते हैं दर्शन करने के लिए पूजा करने के लिए और कहा जाता है की जो यहां पर आकर जो भी मन्नत मांगता है उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है लेकिन 2013 में जो यहां पर हुआ जिससे पूरा भारत काप गया एक ऐसी विशाल बाढ़ आई जो पूरा केदारनाथ को डूबा ले गया जिसमें बिल्डिंग गिर गई घरे गिर गई हजारों लोग मारे गए लाखों लोग लापता हो गए

फिर कुछ समय बीतने के बाद धीरे-धीरे केदारनाथ की जगहों पर फिर से मरम्मत होने लगी लोग फिर से दर्शन के लिए केदारनाथ आने लगे लेकिन आज भी केदारनाथ टूटे घरों गिरे हुए बिल्डिंगों बंजर जमीनों से भरी पड़ी है कहा जाता है कि जिन लोगों की दुर्घटना में मौत हुई थी उनकी आत्मा आज भी यहां पर भटकती रहती है उनकी आत्माओं को अभी तक मुकती नहीं मिली है इसीलिए कई लोग केदारनाथ को भूतों की नगरी भी कहते हैं 2014 में यहा मरम्मत करने के दौरान काम करने वाले मजदूरों के साथ कुछ ऐसे हादसे हुए जिससे मजदूर काफी बहुत ज्यादा घबरा गए थे

जब मीडिया वालों ने उन लोगों से सवाल पूछताछ किए तब उन लोगों ने बताया हम लोगों ने काम करते वक्त बहुत अजीब चीजें महसूस किए है हमें कभी कभी सांस लेने में भी बहुत यहां पर परेशानी होती है काम करते वक्त और रात के समय अजीब सी डरावनी आवाज आती है और हमारे समान का गायब होना और चीख चीख कर कोई मदद के लिए कोई पुकार रहा हो और चिल्लाती औरतों की आवाज रोते हुए बच्चों की आवाज सुनाई देती है और एक मजदूर ने यह भी बताया कि मेरा दोस्त जीतू पहाड़ की तरफ से नीचे आ रहा था तब उसे लगा कि उसका कोई पीछा कर रहा है यह सोच कर वह तेजी से चलने लगता है तभी थोड़ी देर में पीछे से एक आवाज आती है

बचाओ बचाओ जीतू डर से धीरे धीरे पीछे मुड़ के देखता है लेकिन कोई नहीं दिखता जैसे ही जीतू सामने मुड़ता है उसे मरे हुए लोग दिखाई देने लगते हैं और जीतू की सांस फूलने लगती है उसे ऐसा लग रहा था कि  वह पानी में डूब रहा है और कुछ लोग उसे पानी में डूब आने की कोशिश कर रहे हैं सांस ना लेने के कारण जीतू बेहोश हो जाता है सुबह उसकी आंखें खुलती हैं उसे कुछ नहीं हुआ रहता है जीतू इतना डर जाता है उसी समय अपना सामान लेकर बस पकड़ कर घर चला जाता है और भी बहुत सारे मजदूरों ने अपनी नौकरी छोड़कर केदारनाथ से चले गए और दोबारा कभी नहीं आए अगर आपको हमारी यह कहानी अच्छी लगी हो तो नीचे लाल कलर का एक बैल आइकन होगा उसे प्लीज दबा दें धन्यवाद Horror Story Books In Hindi Read Online

2 comments: