Thursday 21 March 2019

Horror Story In Hindi | होली में आया भुत

Horror Story In Hindi | होली में आया भुत

Horror Story In Hindi | होली में आया भुत
Horror Story In Hindi | होली में आया भुत
Horror Story In Hindi भारत में होली एक खुशियों का त्यौहार है यह त्यौहार पूरा भारत मनाता है चाहे वह हिंदू हो चाहे मुस्लिम यह त्यौहार लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मनाते हैं लेकिन भारत में एक ऐसा जगह है जहां पर पिछले 100 सालों से होली नहीं मनाया गया है

यह कहानी झारखंड में बसे दुर्गापुर गांव की है लोगों का कहना है कि 100 साल पहले दुर्गाप्रसाद नाम का एक राजा दुर्गापुर पर शासन करता था राजा का सबसे पसंदीदा त्योहार होली था राजा को होली का त्यौहार बहुत पसंद था लेकिन एक दिन होली के त्यौहार के ही समय राजा के बेटे की मृत्यु हो गई बेटे की मृत्यु होने के कारण राजा पागल हो गया और उस गांव में होली खेलने पर पाबंदी लगा दिया

और कुछ सालों बाद राजा ने होली के दिन ही खुदकुशी कर ली जिसके कारण गांव की परिस्थितियां बहुत बिगड़ गई उस साल गांव में सूखा पड़ गया और कितने भुखमरी के कारण मर गए उसी समय से गांव के लोग होली के त्यौहार को अशुभ मानते हैं

और उसके बाद से वह लोग कभी गांव में होली नहीं मनाते और लोगों का कहना यह भी है कि आज भी उस राजा का आत्मा भटकता है जो की होली के त्यौहार के दिन लोगों को बहुत परेशान करता है गांव में जो भी होली मनाने की कोशिश करता है राजा की आत्मा उसकी जिंदगी नरक कर देती है इसी के कारण गांव में कोई भी होली का त्यौहार नहीं मनाता कुछ साल बाद उस गांव में एक आदमी नया नया रहने को आया था

जिसने गांव वालों की बात नहीं मानी और होली मनाने निकाल पड़ा उस दिन के बाद से वह आदमी गांव में कभी दिखाई नहीं दिया लोगों का कहना है राजा की आत्मा आ कर उस आदमी को मार दिया और उसे कहीं गायब कर दिया तब से उस गांव में परंपरा चली आ रही है

होली ना मनाने की आज भी उस गांव में जब होली का त्यौहार आता है तो उस गांव में एकदम सन्नाटा और शांति छा जाती है जैसे किसी का मातम मनाया जा रहा हो दोस्तों आप सभी को www.Myjankari.com की तरफ से हैप्पी होली की बधाइयां अगर आप सभी को हमारी स्टोरी अच्छी लग रही हो नीचे दिए गए लाल बैल आइकन को दबा दें धन्यवाद Horror Story In Hindi

आप और भी भूतिया कहानिया पढ़ सकते है निचे किलिक करे

No comments:

Post a Comment