Horror Stories Short | 5 भूतिया जगह जहा पर आज भी लोग जाने से डरते है
भारत के कोने कोने में कुछ ऐसे ही रहस्यमई किस्से हैं जिन्हे आप नहीं जानते होगे आज हम आप सभी को 5 डरावनी जगहों के बारे बताइए गें Horror Stories Short
1 Terra Vera Bengalore 1943 में बना ई महल बेंगलुरू के सबसे डरावने जगहों में से एक है 2002 में इस की मालकिन डॉल्स जो कि एक पियानो टीचर थी किसीने चाकू मार कर हत्या कर दिया डॉल्स के हत्या के बाद वह महल बिल्कुल खाली हो गया उसके कुछ दिन बाद से ही घटनाए सुरु हो गई महल में टूटे हुए पियानो का अपने आप बजना डॉल्स की आत्मा का दिखना चिखने चलाने की आवाज आना यह सब आम बात हो गया था फिर कुछ लोगो ने महल के अंदर घुस कर देखना चाहा तो जीजस का बिना सर वाला स्टेचू दिखा अब इस महल को तोड कर गिरा दिया गया है लेकिन आज भी लोग इस जगह से गुजरने में डरते है
![]() |
Terra Vera Bengalore |
2 kundan Bagh witches lair Hyderabad लोगों का कहना है कि हैदराबाद में एक दो मंजिले का घर है जिसमे तीन चुड़ैल रहती है जब उस घर में एक चोर चोरी करने पहुंचा तब उसने देखा उस घर में तीन औरतों की डेड बॉडी पड़ी हुई है यह सब देख कर चोर तुरंत police station report लिखवाने गया police के छानबीन करने पर पता चला कि चोर के रिपोर्ट लिखवाने से 6 महीने पहले ही उन 3 नो औरतों की मौत हो गई थी लेकिन पुलिस के पूछताछ पर पता चला कि उन 6 महीनों में उन तीनों औरतों को कई बार पड़ोस में रहने वाले लोगों ने देखा है पड़ोस के लोगों ने बताया कि उन तीनों औरतें काला जादू करती थी और बिना बिजली के रहती थी और रात के 12:00 बजे एक मोमबत्ती जलाकर बालकनी में खड़े होकर लोगो को देखा करती थी आज तक उन औरतों मरना एक रहस्य है और उस घर में अब कोई नहीं जाता वह घर आज भी खाली है
![]() |
kundan Bagh witches lair Hyderabad |
3 Delhi karkardooma court इस जगह पर सही और गलत का फैसला किया जाता है यहां पर भी कुछ चीजों का कोई जवाब नहीं है एक रात दिल्ली के करकरडूमा कोर्ट में कुछ ऐसा हुआ जिससे आज भी लोग हैरान है office के CCTV की रिकॉर्डिंग में साफ साफ दिख रहा था वहां रात में जब कोई नहीं था चेयर अपने आप इधर उधर हो रही थी कंप्यूटर की स्क्रीन अपने आप ऑन ऑफ हो रहा था उस office में काम करने वाले लोगों को आज तक कभी कोई हानि नहीं पहुंचाई लेकिन इस सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग को देखने के बाद वहां के सारे काम करने वाले लोग अंधेरा होने से पहले ऑफिस से चले जाते हैं
![]() |
Delhi karkardooma court |
4 kuldhara village Rajasthan कुलधरा गांव के बारे में आप सभी ने बहुत कुछ सुना होगा लोगों का कहना है कि कुलधरा 200 साल पहले एक हंसता खेलता गांव हुआ करता था और यहां पर 1000 से भी ज्यादा लोग रहा करते थे पर एक रोज जैसलमेर के दीवान का दिल इस गांव की लड़की पर आ गया था वह दीवान अपने बेईमानी के चलते बहुत परशिध था इसीलिए गांव वाले किसी भी हालत में उस लड़की की शादी उस दीवान से नहीं कराना चाहते थे लेकिन वह दीवान बहुत ताकतवर था उसने गांव वालों को धमकी दी अगर वह लड़की मुझे नहीं मिली तो मैं गांव को बर्बाद कर दूंगा इसीलिए सभी गांव वाले एक रात कुलधरा गांव को छोड़ कर चल दिए और जाते-जाते वहां के लोगों ने सराप दिया कि यहां पर कोई भी घर नहीं बसा पाएगा उस दिन से कुलधरा गांव पूरी तरह से सूखा पड़ गया और वह जगह बनजर जैसा हो गया और वहां पर जिसने भी रात गुजरने की कोशिश की है वह कभी भी जिंदा नहीं बचा है
![]() |
kuldhara village Rajasthan |
5 D'Souza chawl Mumbai मुंबई मैं बहुत सारे राज छुपे हुए है उन्ही में से एक हैं D'Souza chawl की कुएं वाली औरत लोगो का कहना है कि चोल में एक कुवा है जिसमे कुछ वर्ष पहले एक औरत कुएं में गिरकर मर गई थी और आज तक उसकी आत्मा उस चोल में भटकती रहती है वहां के लोग जो चोल में रहते हैं उन लोगों ने उस औरत को वहा देखा है रात के समय में कोई भी उस आत्मा के डर से कुएं पास कोई नहीं जाता है
![]() |
D'Souza chawl Mumbai |
और भी भूतिया कहानी पड़े
No comments:
Post a Comment