Horror Story Examples | नदी के पास रोने की आवाज
![]() |
LA LLORONA |
Horror Story Examples बहुत समय पहले की बात है मैक्सिको नाम के एक गांव में एक मरिया नाम की बेहद खूबसूरत लड़की रहती थी वह एक गरीब परिवार से थी लेकिन उसकी खूबसूरती की चर्चा पूरे गांव में हुआ करता था एक बार बहुत अमीर आदमी उस गांव से गुजर रहा था तभी उस अमीर आदमी की नजर मरिया पर पड़ी और उसे देखते ही देखते उसके प्यार में पड़ गया
और उस से सादी करने का मन बना लिया और वह मरिया को भी आदमी बहुत पसंद आ गया और जब उस आदमी ने मरिया से शादी करने के लिए पूछा तो मरिया ने भी तुरंत हां बोल दी उसके बाद उन दोनों ने शादी कर के उसी गांव में अपना घर बसा लिया और उस गांव में खुशी खुशी रहने लगे सब कुछ अच्छा चल रहा था फिर कुछ सालो में उन्हें 2 बच्चे भी हो गए LA LLORONA
लेकिन उस अमीर आदमी को हमेशा काम के सिलसिले से घर से दूर जाना पड़ता था इसी वजह से वह हर रोज घर नहीं आ पाता था समय बीता गया और उस अमीर आदमी ने घर आना बंद कर दिया जब काफी दिनों तक अमीर आदमी घर नहीं आया तो मरिया ने रो रो कर अपनी हालत खराब कर ली थी जिसके कारण मरिया की खूबसूरती एक दम खत्म सी हो गई थी
फिर कुछ महीने बात पता चला कि उस अमीर आदमी ने किसी जवान लड़की से दूसरी शादी कर लिया है यह सब बात जब मरिया पता चला तो मरिया गुस्से में पागल हो गई चिखने चिलाने लगी फिर अपने बच्चो को तालाब के पास ले जाकर उन दोनों बच्चो को जबरजस्ती पानी में डूबा कर मार देती है जब मरिया अपने बच्चों की चिखने की आवाज सुनती है तब मरिया को होस आता है LA LLORONA
अरे ई मेने क्या कर दिया फिर कुछ दिनों बाद मरिया भी उसी तालाब में कूद कर जान दे देती है कहते हैं कि जब वह स्वर्ग के दरवाजे पर पहुंची तो उसे अन्दर नहीं घुसने दिया गया और उस से कहा गया कि जब तक अपने बच्चो को ढूंढ नहीं लेती तब तक उसे मुकती नहीं मिलेगी तब से मरिया मरे हुए और जिंदा लोगो की दुनिया की बीच में फस कर अपने दोनो बच्चो के तलाश में यहा से वहा भटकती रहती है और उनके लिए रोती रहती है यह कहनी का दूसरा पार्ट भी आने वाला है लाल रोना 2 Horror Story Examples
New Horror Story Niche Diye Gye Hai
Horror Story Writing | सुहाग रात भूतिया
Horror Cartoon | Exam Time में भुत आया
New Horror Story Niche Diye Gye Hai
Horror Story Writing | सुहाग रात भूतिया
Horror Cartoon | Exam Time में भुत आया
No comments:
Post a Comment