Sunday 12 May 2019

Hindi Horror Story | नदी के पास रोने की आवाज

Hindi Horror Story. | नदी के पास रोने की आवाज

Hindi Horror Story | नदी के पास रोने की आवाज
Hindi Horror Story

Hindi Horror Story जहां कहीं भी नदी या समुन्द्र होता है वहां देर रात मरिया की रोने की आवाज जोर जोर से आती है इसीलिए लोग उसे लाल रोना या विपियिंग वूमेन बुलाते है लोगों का कहना है कि रात के समय में समुंद्र या नदी के किनारे नहीं जाना चाहिए क्योंकि अगर कोई लाल रोना को देख ले या रोते हूए सुन ले तो उसका बूरा वक्त शुरू हो जाता है 

और अगर कोई भूलकर भी कोई बच्चा लाल रोना की रोने की आवाज सुन ले तो उसे अपना बच्चा समझ कर अपने साथ ले जाती है फिर पहले बच्चे से माफ़ी मागति जब उसे पता चलता है कि ई उसका बच्चा नहीं है तब उस बच्चे को समुन्दर में डूबा कर मार देती है  Hindi Horror Story 

एक ऐसा ही किसा मैक्सिको में रह रहे रोमन के साथ हुआ एक बार की बात है रोमन और उसका छोटा भाई देर रात तक घर के बाहर फूटबोल खेल रहे थे तभी फूटबोल डगरते हुए जाकर नदी में गिर जाती है फिर रोमन और उसका छोटा भाई फूटबोल लाने नदी के पास जाते है तभी किसी औरत की रोने की आवाज आने लगी तभी रोमन तोड़ा डर गया 

और वही रुक गया लेकिन उसका छोटा भाई फूटबोल को लाने के लिए नदी में कूद गया तभी रोमन ने देखा कि पानी में से एक औरत बाहर निकल रही है और देखते ही देखते छोटे भाई के पीछे पहुच गई और अचानक से रोमन के छोटे भाई को पीछे से पकड़ कर पानी के अंदर चली गई रोमन डरते डरते अपने भाई का नाम लेकर चिलाने लगता है लेकिन वहा दूर दूर तक कोई नही था 

तभी वह औरत रोमन के सामने आ जाती है और रोमन को पानी की तरफ़ खिचने लगती है तभी रोमन ने किसी तरह से अपने हाथ छोड़ा कर घर की तरफ़ भागा घर पहुंच कर पूरी बात अपने मा पापा को बताता है रोमन पापा बहुत घबरा गए थे फिर उसके बाद रात भर रोमन के छोटे भाई को खोजा गया लेकिन उस का कुछ पता नही चल लोग कहने लगे कि उसे लाल रोना ले गई फिर कुछ साल बित गए फिर भी उसके भाई का कुछ पता नही चला 

Hindi Horror Story फिर रोमन और उसका परिवार उस जगह को छोड़ कर चले गए उस के बाद से रोमन रात में कभी भी नदी या समुन्द्र के किनारे कभी भी नहीं गया

2 comments: