Sunday 13 January 2019

Horror Story Books in Hindi | डुमास बीच

Horror Story Books in Hindi | डुमास बीच

Horror Story Books in Hindi | डुमास बीच
Horror Story Books in Hindi
Horror Story Books in Hindi | डुमास बीच बहुत समय पहले की बात है फस्ट जनवरी 2004 की सुबह जीतू के दोस्तों के साथ एक ऐसी घटना घटी जिसे वह आज तक नहीं भुल पाए उस समय जीतू एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम कर रहा था साल 2003 खत्म होने वाला था कि जीतू ने न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए डुमास बीच जाने का प्लान बनाया 30 दिसंबर को वह अपने तीन दोस्तों को लेकर डुमास बीच के होटल में पहुंचे 


वहीं पर न्यू ईयर की पार्टी चल रही थी जीतू के दोस्तों ने वहां के एक नौकर को कुछ पैसे दे कर कुछ पीने के लिए मंगवा लिए फिर जोरों शोरों से पार्टी करने के बाद होटल में से बाहर निकल गए और डुमास बीच की किनारे बैठने के लिए चारो दोस्त चल पड़े लेकिन उससे पहले वहां के एक नौकर ने उन चारों लड़कों को यह बताया था कि डुमास बीच रात को हांटेड हो जाता है 

वहां पर रात में आत्माएं भटकती हैं लेकिन चारों लड़कों ने होटल के नौकर की बात नहीं माने और डुमास बीच पर चले गए चारों लड़के डुमास बीच पर बैठकर गप्पे मार रहे थे उस रात डुमास बीच पर दूर-दूर तक कोई नहीं था उन चारों के अलावा लेकिन कुछ देर बाद जीतू के दोस्त किसन को कुछ दूर एक लड़की दिखाई दे रही थी जो धीरे धीरे पास आ रही थी उस लड़की का चेहरा धुंधला धुंधला दिख रहा था 

किशन ने अपने तीनों दोस्तों को दिखाया कि वह देखो वह लड़की हमारी ओर आ रही है किशन के दोस्त देखते हैं उन्हें कुछ भी नहीं दिखाई देता वह लड़की गायब हो चुकी होती है किशन के दोस्त उसका मजाक उड़ाने लगते हैं और कहने लगते हैं भाई तो बहुत थक गया है तू जा आराम कर लेकिन किशन को कुछ ना कुछ गड़बड़ लग रहा था Horror Story Books in Hindi | डुमास बीच

वह लड़की किशन को फिर दिखाई देती है धुंधले सकल वाली और उसकी तरफ बढ़ने लगती है और अचानक से किशन के आर पार हो जाती है वह धुंधले सकल वाली लड़की तभी किशन को चक्कर आ जाता है और वह जमीन पर गिर जाता है फिर जीतू किशन को पानी पिलाता है और उसे एक जगह बैठ आता है लेकिन किशन की और भी हालत खराब होने लगी थी 

उसका शरीर गरम और ठंडा पड़ने लगा था और कप कपाने लगा किशन चलने की हालत में नहीं था इसलिए जीतू ने अपने दोस्त सलीम को कुछ दवाइयां और जैकेट लाने के लिए होटल भेज दिया तभी जीतू देखता है समुंद्र के पास एक औरत बैठकर रो रही थी जीतू समझ जाता है यहां पर ज्यादा देर रुकना ठीक नहीं होगा और किशन को उठाकर ले जाने की कोशिश कर ही रहा था 

तभी किशन ने जीतू को तेज से धक्का दिया जीतू ने किशन की तरफ देखा किशन की आंखें एकदम लाल देख रही थी जीतू बहुत घबरा जाता है तभी उसी समय सलीम होटल के मालिक और कुछ नौकरों के साथ बीच पर पहुंच जाता है किशन बहुत सारे लोगों को देखने के बाद तेज से चीखता है 

तभी होटल के मालिक ने एक लकड़ी में आग लगाकर किशन के सामने देखा दिया किशन तुरंत बेहोश हो जाता है फिर उसे वहां से हॉस्पिटल ले जाया जाता है फिर सुबह पता चलता है कि किसान को 107 डिग्री सेल्सियस बुखार था किशन बच तो गया लेकिन उसे कुछ याद नहीं था और उसके दोस्त आज भी वह रात भूल नहीं पाते अगर आपको हमारी स्टोरी अच्छी लगी हो तो नीचे लाल कलर का एक बैल आइकन होगा उसे दबा दें धन्यवादHorror Story Books in Hindi | डुमास बीच 
New Horrar story 

No comments:

Post a Comment