Moral Stories For Childrens In Hindi | बूधिमान कछुवा
![]() |
Moral Stories For Childrens In Hindi |
एक जंगल में एक कछुआ था कछुआ अपने गुफा में रहता था वह गुफा कछुए के लिए बहुत सुरक्षित था 1 दिन आंधी तूफान आने के कारण कछुए की गुफा गिर गई कछुआ बहुत दुखी हुआ और नया गुफा तलाश करने लगा कछुआ को एक गुफा दिख जाता है लेकिन उस गुफा के सामने बहुत बड़ा पेड़ टूट कर गिरा पड़ा था कछुआ को वह गुफा बहुत अच्छा लगता है लेकिन वह सोचता है
इस पेड़ को मैं कैसे हटा आउगा इस पेड़ को तो कोई शक्तिशाली ही जानवर हटा सकता है लेकिन हाथी बहुत घमंडी था हाथी किसी की भी कभी सहायता नहीं करता था कछुए के दिमाग में एक खुराफाती योजना आया और कछुआ गुफा के सामने बैठ गया उसी रास्ते से हाथी जा रहा था तभी कछुआ मौका देख कर बोला हाथी मैं तुमसे ज्यादा ताकतवर हूं कछुए की बात सुनकर हाथी हंसकर बोला चलो इसी बात पर हम दोनों मुकाबला कर लेते हैं Moral Stories For Childrens In Hindi
और उसके बाद देखते हैं कि कौन सबसे ज्यादा ताकतवर है कछुआ तो पहले से यही चाहता था कि हाथी उसकी चुनौती स्वीकार करें फिर कछुआ बोलता है मुझे मुकाबला मंजूर है फिर कछुआ बोलता है इस गुफा के सामने जो बड़ा पेड़ है इसे जो उठाकर फेंक देगा वही सबसे बड़ा ताकतवर है हाथी कछुए की शर्त मान लेता है कछुआ पेड़ के पास जाकर नाटक करने लगता है
जैसे वह पेड़ को उठाकर फेंक ही देगा लेकिन कछुआ पेड़ हटाने का नाटक कर रहा था फिर उसके बाद हाथी की बारी आई हाथी एक ही बार में गुफेए के सामने गिरे हुए पेड़ को उठाकर फेंक देता है अपनी सूंड से फिर कछुआ बोलता है मान गए हाथी भाई आप बहुत ज्यादा ताकतवर हो हाथी गर्व से सिर ऊंचा करके वहा चला गया कछुए की तरकीब कामयाब हो चुकी थी गुफे के सामने से पेड़ हट गया था
कछुआ उस गुफा में आराम से रहने लगा दोस्तों इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है हर जगह बल ही काम नहीं आता कुछ जगहों पर हमें अपनी बुद्धि का भी प्रयोग करना चाहिए अगर आपको हमारी कहानी अच्छी लगी हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताइए और साथ ही साथ में नीचे एक लाल कलर का बैल आइकन होगा उसे भी दबा दी जाए Moral Stories For Childrens In Hindi
7347816315
ReplyDelete