Wednesday 3 July 2019

Hindi Story | राजकुमार बना हिरन

Hindi Story | राजकुमार बना हिरन 

Hindi Story | राजकुमार बना हिरन
Hindi Story 

Hindi Story | राजकुमार बना हिरन एक समय की बात है एक बहुत खूब सूरत गाव था उस गाव का नाम कालीपुर था और उस गाव का एक राजा भी था उसका नाम हेमंत था वह बहुत ही दयालु और दयावान था इसकी वजह से उसके राज्य में बहुत ही उसकी मान्यता होती थी एक बार क्या हुआ कि राजा हेमंत अपने राज दरबारीयो के साथ बैठे हुए थे तभी उनकी बेटी आई और अपने पिता राजा हेमंत से बोली पिताजी मुझे एक हिरण का मांस खाने का मन कर रहा है Hindi Story

कृपया आप मुझे दोपहर के भोजन में हिरण का मांस खिलाए तो आपका बहुत ही आभारी हो उगी यह सुनकर राजा उत्तेजित हो गए और अपने सबसे बलवान और होशियार सेनापति को बुलाया और आदेश दिया कि एक अच्छे से हिरण का शिकार करके लाए राजा अपनी बेटी से बहुत प्यार करते थे क्योंकि उनकी एक ही बेटी थी वह किसी भी हालत में उसे खुश रखना चाहते थे

फिर उनका सेनापति जिसका नाम अजीत था वह निकल पड़ा शिकार के लिए उसने पूरा जंगल छान मारा पर उसे हिरण छोड़कर बाकी सारे जानवर दिखे वह घूमते घूमते बीच जंगल में चला गया तभी उसे एक घायल हिरन दिखा वह दौड़ कर गया और उस पर अपना तीर धनुष ताना यह देख कर घायल हिरण बोल पड़ा कृपया करके मुझे छोड़ दीजिए मुझे मत मारिए हिरन को बोलता सुन मुख्यमंत्री अजीत भयभीत हो गए और अपना धनुष नीचे कर दिया उस हिरण को वह अपने साथ जिंदा ले गए 

राज्य दरबार और राजा हेमंत को दिखाया तभी राजा हेमंत गुस्से में बोले मुख्यमंत्री अजीत तुमने इस हिरण को मारा क्यों नहीं इसे जिंदा क्यों लाए हो तभी राजा हेमंत को मुख्यमंत्री अजीत ने जवाब दिया महाराज यह एक बोलने वाला हिरण है और यह घायल भी है मैं इसे कैसे मार सकता था तभी राजा की बेटी आई और अपने पिता से पूछने लगी पिताजी पिताजी क्या आपने मेरे लिए हीरण का मांस मंगाया महाराज हेमंत बोले नहीं बेटी इस हीरण को मुख्यमंत्री जी ने नहीं मारा क्योंकि यह किरण बोलने वाला है

यह सुनकर राजा की बेटी दौड़कर उस हिरण को चाकू मार दि गुस्से में तभी वह हिरण एक सुंदर सा सुशील सा राजकुमार बन गया यह देख कर सारे राज दरबारी भयभीत हो गए यह कैसे हो सकता है तभी उस राजकुमार ने अपने बारे में बताया मैं एक राजकुमार हूं मेरा नाम रॉबिन है और मैं मणिपुर के बगल के राज्य आहिस्ता नगर राज्य का राज कुमार हूं मैं शिकार करते समय एक हिरण को मार रहा था तभी मेरी तीर जाकर एक साधु संत को लग गई और उसने मुझे श्राप दे दिए थे Hindi Story

और बोले थे  कि जब भी कोई लड़की मुझे गुस्से में चाकू मारेगी या तलवार से मारेगी तो मैं अपने असली रूप में आ जाऊंगा इतना सुनने के बाद राजकुमारी रह ना पाए क्योंकि राजकुमार इतना सुंदर था की कोए भी मन मुक्त हो जाए उस पर और अपने पिता हेमंत से बोली कि मैं पिताजी इसी राजकुमार से शादी करूंगी फिर क्या दोनों की शादी हो गई और दोनों ही हंसी खुशी से रहने लगे Hindi Story

और भी कहानी पड़े निचे किलिक कर के

2 comments:

  1. Please upload chota bheem in poshaak nagar full episode.I don't know the episode's name but in this episode they will go to poshaak nagar for diwali shopping and chutki buy's a lehanga ,I didn't see the full episode so please upload full episode as soon as possible.

    ReplyDelete
  2. Ravi Kushwaha
    Chhota bheem dholakpur to Kathmandu

    ReplyDelete