Real Ghost | भारत की 4 डरावनी जगह
![]() |
1 TUNNEL NO 33 SHIMLA |
1 TUNNEL NO 33 SHIMLA यह बात उस समय की है जब भारत पर अंग्रेजों का शासन था एक ब्रिटिश इंजीनियर कैप्टन बेरोग को इस टनल को बनाने के लिए बुलाया गया था लेकिन कैप्टन बेरोग टनल को बनाने में असफल रहे अंग्रेजो ने इस बात पर कैप्टन बेरोग की बहुत बेज्जती की इसी के कारण कैप्टन बेरोग ने आत्महत्या कर लिए लोगों का कहना है कि आज भी कैप्टन बेरोग की आत्मा उस गुफा में भटकती रहती है
![]() |
2 GP BLOCK MEERUT |
2 GP BLOCK MEERUT मेरठ का GP ब्लॉक शहर से दूर जंगलों के बीचो बीच बना तीन महलों का बना हुआ ब्लॉक है जो कि सालो से वीरान पड़ा है लोगों का कहना है कि भारत देश को आजाद होने से पहले यहां पर ब्रिटिश आर्मी के कुछ ऑफिसर रहा करते थे यहां के लोग जो आस पास रहते हैं उनका कहना है की कई बार जब वहा के लोग उस महल से गुजरते हैं तब उन्हें तीन 4 लोग बात करते हुए दिखाई देते हैं और कभी कभी सफेद कपड़े में एक औरत भी दिखाई देती थी
![]() |
3 KHAIRATABAD SCIENCE COLLEGE HYDERABAD |
3 KHAIRATABAD SCIENCE COLLEGE HYDERABAD हैदराबाद में स्थित यह एक पुरानी बिल्डिंग किसी समय में साइंस कॉलेज हुआ करता था लेकिन अब यह जगह पूरी तरह से खंडहर बन चुका है एक दिन अचानक से यह बिल्डिंग टूट कर गिरने लगी जिसमें बहुत से लड़कों की जाने चली गई इसीलिए इस कॉलेज को बंद कर दिया गया कहा जाता है कि आज भी उन लोगों की डेड बॉडी वहां से नहीं निकाली गई थी उनकी आत्मा आज भी वहां आसपास में भटकती रहती है
![]() |
4 AGRASEN KI BAOLI |
4 AGRASEN KI BAOLI दिल्ली में दुनिया का सबसे बड़ा और गहरा कुआं स्थित है जिसका नाम है अग्रसेन की बावली लोगों का कहना है कि जब बावली में पानी हुआ करता था तब यहां कई लोगो ने पानी में डूब कर जान गवाया हैं लोगों का कहना है कि उस पानी में काला जादू था जो कि लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया करता था कहा जाता है कि आज भी उन लोगों की आत्माएं यहां पर भटकती रहती हैं और यहां पर शाम को 6:00 बजे के बाद जाना अलाउड नहीं है Real Ghost | भारत की 4 डरावनी जगह
No comments:
Post a Comment